एक करोड़ 45 लाख कुन्तल से अधिक गन्ने की पेराई कर 15 लाख कुंतल चीनी का किया उत्पादन
बलरामपुर । बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की बलरामपुर यूनिट का पेराई सत्र 2020-21 का कल मध्यरात्रि से पूर्व सफलतापूर्वक समापन हो गया।
यह जानकारी देते हुए चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल्स द्वारा इस बर्ष लगभग एक करोड़ पैंतालीस लाख़ साठ हजार कुन्तल गन्ने की पेराई की गई है। चीनी मिल ने लगभग 15 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन भी किया है। उन्होने बताया कि चीनी मिल ने गत वर्षो की भांति इस बर्ष भी गन्ना मूल्य भुगतान त्वरित गति से करते हुए प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक मानव संसाधन एवं विधि राजीव अग्रवाल ने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है । उन्होंने सभी कर्मचारियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने, समय पर वैक्सीन लगवाने की सलाह देते हुए सबसे स्वस्थ्य व सुरक्षित रहने की अपील की है। इस अवसर पर प्रधान प्रबन्धक तकनीकि विनोद मलिक, अपर प्रधान प्रबन्धक उत्पादन एस. डी. पाण्डेय, सहायक प्रधान प्रबन्धक क्वालिटी कन्ट्रोल उदय वीर सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह व अरुण कुमार सहित चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।