प्रदीप राय, कानून से खेलोगे तो दुष्परिणाम झेलोगे
कथित तौर पर नियम-कानून से खिलवाड़ करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रदीप राय अब खुद कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे

-
सुप्रीम कोर्ट के ही वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सीबीआई कोर्ट से की फरियाद
-
फेक क्लोजर रिपोर्ट केस में चार्ज शीट दायर होने तक प्रदीप राय को जेल में रखने का अनुरोध किया
-
आरोप है कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव परिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में क्लीन चिट दिलाने के लिए प्रदीप राय ने ही रचा था कुचक्र
जन एक्सप्रेस/डॉ. वैभव शर्मा
लखनऊ। कानून का जानकार होकर उससे खिलवाड़ करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रदीप राय अब खुद कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के ही वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में एप्लीकेशन दी है। इसमें उन्होंने प्रदीप राय को स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव परिवार को बचाने के लिए सीबीआई की फेक क्लोजर रिपोर्ट तैयार कराने और मीडिया में चलवाने का आरोपी बताया है। साथ ही, कोर्ट से मांग की है कि फेक क्लोजर रिपोर्ट केस में चार्जशीट दायर होने तक प्रदीप राय को जेल में रखा जाए।
फर्जी क्लोजर रिपोर्ट केस में सीबीआई की राऊज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को कमरा नंबर 205 में सुनवाई हुई। वहां, विश्वनाथ चतुर्वेदी ने एक प्रार्थना पत्र जज के सामने पेश किया। दरअसल, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के केस में एक फर्जी क्लोजर रिपोर्ट पेश कर बरी किए जाने की फर्जी खबर मीडिया में चलवाई गई थी। इसमें बताया गया था कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को मुकदमे में राहत मिल गई है। बाद में ये क्लोजर रिपोर्ट फर्जी साबित हुई थी। तब सीबीआई ने नया केस दर्ज किया जिसे फेक क्लोजर रिपोर्ट कहा गया।
(सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विश्वनाथ चतुर्वेदी द्वारा सीबीआई कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत की प्रति)
…ताकि दबाव बनाने के लिए पैंतरेबाजी न करें प्रदीप राय

फेक क्लोजर रिपोर्ट केस के शिकायतकर्ता एडवोकेट विश्वनाथ चतुर्वेदी हैं। चतुर्वेदी का आरोप है कि फर्जी क्लोजर रिपोर्ट तैयार कराने और इसके आधार पर मीडिया में प्रदीप राय ने ही चलवाया।
प्रदीप राय अब इस मुकदमे को प्रभावित करने के लिए विश्वनाथ चतुर्वेदी पर तरह-तरह से दबाव बना रहा है। इस कड़ी में उसने विश्वनाथ चतुर्वेदी और इस प्रकरण पर चतुर्वेदी का इंटरव्यू लेने वाले भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह के खिलाफ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मानहानि और रंगदारी की एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद अब एडवोकेट विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सीबीआई कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर प्रदीप राय की कारगुजारी बताते हुए इन्हें जेल में रखने की अपील की है ताकि ये इस प्रकरण के शिकायतकर्ता खुद चतुर्वेदी, गवाहों और इस प्रकरण के बारे में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर दबाव बनाने की कोशिश न करें।