एक करोड़ का इनामी बासवराजू मुठभेड़ में ढेर सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता!
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को करारी चोट

जन एक्सप्रेस/छत्तीसगढ़: भारत के नक्सल विरोधी अभियान को आज ऐतिहासिक सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने देश के सबसे वांछित नक्सलियों में से एक, सीपीआई (माओवादी) के महासचिव बासवराजू उर्फ केशव राव को मुठभेड़ में मार गिराया है। बासवराजू पर केंद्र सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके साथ 27 अन्य सक्रिय नक्सली भी मारे गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन मिशन को यह एक बहुत बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
नारायणपुर के गहरे जंगलों में चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के दौरान भारी बारिश के बावजूद सुरक्षा बलों ने हिम्मत और सूझबूझ के साथ अभियान को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद भी कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी भी बचे हुए नक्सली को पकड़ा जा सके। इस कार्रवाई से इलाके में नक्सल नेटवर्क की कमर टूटने की संभावना जताई जा रही है।
केशव राव उर्फ बासवराजू नक्सली संगठन का शीर्ष कमांडर था और उस पर जवानों की हत्याओं, सुरक्षाबलों पर हमलों और विकास कार्यों में बाधा डालने के गंभीर आरोप थे। यह मुठभेड़ न केवल छत्तीसगढ़ के लिए बल्कि पूरे देश के लिए राहत की खबर है, जो नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है। केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों की यह रणनीति अब साफ तौर पर परिणाम देने लगी है।