गांजे से खड़ा किया होटल साम्राज्य!
बांदा के कुख्यात तस्कर मोहित निगम की करोड़ों की अवैध संपत्ति पर चुप्पी क्यों?

जन एक्सप्रेस बांदा, उत्तर प्रदेश | विशेष रिपोर्ट: जिले के सबसे बड़े गांजा तस्कर मोहित निगम की काली कमाई का कच्चा चिट्ठा सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। समाजसेवी शिवशंकर अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीआईजी, एसपी और उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया को डाक द्वारा पत्र भेजकर मोहित निगम की करोड़ों की अवैध सम्पत्ति को तत्काल कुर्क करने की मांग की है।
शिवशंकर अवस्थी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि मोहित निगम ने सपा सरकार के कार्यकाल में कुंटलों गांजा तस्करी कर दर्जनों प्लॉट, लक्ज़री कोठियाँ, और बबेरू बाईपास के पास करोड़ों का आलीशान होटल खड़ा किया।
पुलिस ने पकड़ा, फिर भी खुला घूम रहा तस्कर?
समाजसेवी का आरोप है कि भाजपा सरकार आते ही मोहित निगम को पुलिस ने कई बार गांजे की भारी खेप, फर्जी लक्जरी गाड़ियां और गैंग के सदस्यों समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा। यहां तक कि गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया, फिर भी आज तक उसकी अवैध संपत्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई!
होटल की ओपनिंग में जुटे तस्कर, बना अड्डा!
पत्र में यह भी लिखा गया है कि मोहित निगम का होटल अब गांजा तस्करों का अड्डा बन गया है। होटल की ओपनिंग में दूर-दराज से गांजा तस्कर पहुंचे और अब वहीं डेरा डालकर तस्करी की योजना बनाते हैं। आरोप है कि मोहित निगम ओडिशा से नए-नए लड़कों को मोटी रकम का लालच देकर गांजा मंगवा रहा है, और पास के जिलों में सप्लाई कर रहा है।
“गांजे से खड़ा ताजमहल!” – समाजसेवी का तंज
शिवशंकर अवस्थी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले की ऊच्चस्तरीय जांच कराई जाए, और गांजे की कमाई से अर्जित संपत्ति को तत्काल कुर्क किया जाए। उन्होंने कहा, “अगर प्रशासन आंखें बंद किए बैठा रहा तो जिले में अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे। करोड़ों की काली कमाई से बना साम्राज्य ध्वस्त होना चाहिए।”






