मोबाइल छीनकर बदमाश फरार, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़: कोहड़ौर थाना इलाके में दो युवक घर से निकलकर शौच के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में बुलेट सवार तीन अज्ञात बदमाश रास्ता पूछने के बहाने रुके और दोनों का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोहंडौर थाना इलाके के हथसारा गांव निवासी उत्तम कुमार सरोज ने थाने पर तहरीर देते हुए कहा है कि मंगलवार देर शाम पौने सात बजे उसका भाई और चचेरा भाई प्रताप सरोज घर से शौच करने जा रहे थे तभी रास्ते में प्राइमरी स्कूल हथसारा के बगल सड़क पर जैसे ही पहुंचे तभी स्कूल की तरफ से एक बुलेट पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति रुके और कान्धरपुर जाने का रास्ता पूछे। आरोप है कि इस दौरान दोनो व्यक्ति ने बुलेट से उतर कर मेरे दोनो भाइयों का फोन छीन लिया तथा बुलेट से फरार हो गये। सूचना पर डायल- 112 ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कोहड़ौर पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।






