देश
केजरीवाल के वड़ोदरा पहुंचने के साथ ही लगे मोदी-मोदी के नारे
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। दिल्ली के बाद पंजाब में मिली सफलता के बाद से आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से उत्साहित हैं। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसी कड़ी में उनके पार्टी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी चुनाव लड़ रही है। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर आए दिन केजरीवाल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल की पार्टी का दावा है कि गुजरात में इस बार आप की सरकार बनेगी।