देश
हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही नौका पलटी
ढाका। पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में रविवार को एक नौका पलटने से जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 39 हो गई। मृतकों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। रविवार को दुर्गा पूजा उत्सव से पूर्व महालया के मौके पर हिंदू श्रद्धालु बोदेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी देश के उत्तर-पश्चिमी पंचगढ़ जिले में कोरोटो नदी में, उन्हें ले जा रही नौका पलट गई। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, हमारे बचाव दल ने रात भर में नौ और शव बरामद किए…हालांकि, तलाश अभी भी जारी है।