देश
शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका की खारिज
वाराणसी कोर्ट ने मस्जिद परिसर में कार्बन डेटिंग और ‘शिवलिंग’ की वैज्ञानिक जांच की मांग वाली हिंदू पक्ष की मांग को खारिज कर दिया। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी की जिला अदालत ने शुक्रवार को हिंदू उपासकों की कार्बन डेटिंग और ‘शिवलिंग’ की ‘वैज्ञानिक जांच’ की मांग को खारिज कर दिया। याचिका पर मंगलवार को बहस पूरी हो गई और अदालत ने अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया। हिंदू याचिकाकर्ताओं ने मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के दौरान”वज़ूखाना” के पास एक “शिवलिंग” मिलने का दावा किय़ा था, जबकि मुस्लिम पक्ष की तरफ से इसे नमाज़ अदा करने से पहले अनुष्ठान करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक छोटा जलाशय था।