सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनें कार्यकर्ता: बिप्लब देब

चंडीगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनें। उन्होंने पार्टी की योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्य पर भी ध्यान फोकस करने के लिए कहा है।
प्रदेश प्रभारी बिपल्ब देब रविवार को हरियाणा निवास पर जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर जिला परिषदों का चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी देब ने कहा कि चुनाव जीतना और हारना राजनीति में चलता रहता है। हमें लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर उनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर उन्हें उनका लाभ दिलाने में सहयोग करना चाहिए। हम सबका एक ही लक्ष्य है कि हमें पार्टी के लक्ष्य को प्राप्त करना है, जिसमें जनता की सेवा का भाव निहितार्थ है।
बिप्लब देब ने कहा कि हमें अपने बारे में सोचना छोड़कर पहले देश, समाज और फिर पार्टी के बारे में सोचना चाहिये। अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए समाज के प्रथम और अंतिम व्यक्ति के बीच के अंतर को समाप्त करना है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है। भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण हम विश्व की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अच्छे कार्यों को आप लोग जनता के बीच लेकर जाएं।
प्रदेश प्रभारी बिप्लब ने हरियाणा भवन में पंजाब यूनीवर्सिटी व अन्य कालेजों से आए छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश प्रथम है।