देवरिया नरसंहार:एक माह में एक दर्जन से अधिक पर गिरी गाज….
देवरिया और कौशांबी में भूमि विवाद में हुई हत्याओं को लेकर सरकार सख्त है। आने वाले दिनों में भूमि विवाद निपटारे में लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने गत 16 सितंबर को राजस्व की समीक्षा बैठक में लापरवाह व भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बीते एक महीने में कुल एक दर्जन कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके तहत एटा के सहायक चकबंदी अधिकारी सतीश कुमार को पदावनत करते हुए मूल वेतन पर नियुक्त किया गया है। चकबंदी योजना तैयार करने में लापरवाही पर शामली के सहायक चकबंदी अधिकारी अनंगपाल सिंह और हरदोई के सहायक चकबंदी अधिकारी गजराज को निलंबित किया गया है। गड़बड़ी की शिकायत पर मऊ के चकबंदीकर्ता व चकबंदी लेखपाल को निलंबित किया गया है।
बस्ती के चकबंदी अधिकारी शरदचंद्र यादव और हरदोई के प्रेम प्रकाश भारती के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। प्रतापगढ़ में चकबंदी अधिकारी ओमकार शरण सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है। जौनपुर के उप संचालक चकबंदी अधिकारी सोमनाथ मिश्र को नोटिस जारी किया है। तत्कालीन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शीतलेंद्र सिंह के खिलाफ भी अनुशासनिक कार्रवाई के लिए शासन से अनुमति मांगी है।