खेलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेश

टेस्ट के बाद रणजी में भी रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, चैपियंस ट्रॉफी पर उठे सवाल !

जन एक्सप्रेस / मुस्कान चौबे / लखनऊ : रणजी ट्रॉफी में आज (23 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर और मुंबई के बीच मुकाबला शुरू हुआ। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अपने फॉर्म को हासिल करने और फिर से ट्रैक पर लौटने के लिए रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट की ओर अपना रुख किया । हालांकि करीब 10 साल बाद वह रणजी में वापसी करते हुए नजए आए पर वहां भी फेल रहे। रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में पहली पारी में सिर्फ 19 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए ।

गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब रणजी ट्रॉफी में भी कप्तान रोहित शर्मा का बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने घरेलु क्रिकेट खेलने का फैसला किया हालाँकि इसमें भी उनको नाकामी ही झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा 2015 के बाद से आज यानी 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी खलेने के लिए उतरे लेकिन यहां भी उनके बल्ले ने उनका साथ नहीं दिया। रोहित इस मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए उतरे थे लकिन सिर्फ 3 रन बनाकर ही 31 साल के गेंदबाज उमर नाजिर मीर की गेंद पर आउट हो गए। रोहित शर्मा का कैच पारस डोगरा ने लिया। अब उनसे दूसरी पारी में रन की उम्मीद होगी।

रोहित की खराब प्रदर्शन पर मुंबई कप्तान रहाणे ने दिया साथ
रोहित शर्मा के रणजी के पहले मैच में जयादा स्कोर न करने पर उनके परफॉर्मेंस पर कई सवाल उठ रहे थे। ऐसे में मुंबई के कप्तान रहाणे ने उनका साथ देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी अपने करियर में इस तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करता है। इसमें रोहित के साथ एक जो सबसे अच्छी बात है वह ये कि उनमे अभी भी रनों की भूख है। उसमें प्रैक्टिस के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे उन पर पूरा भरोसा भी है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ी गंभीर की चिंता
इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनका खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। रोहित शर्मा के साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन भी गौतम गंभीर के लिए चिंता का विषय बन गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button