देश
आशाकिरन ने 800 मीटर में मीट रिकॉर्ड बनाया
झारखंड की आशाकिरन बारला ने रविवार को यहां राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में मीट रिकॉर्ड बनाया जबकि लक्षद्वीप की मुबसिना मोहम्मद ने 5.90 मीटर के प्रयास से लंबी कूद स्पर्धा जीती। सोलह साल की मुबसिना ने छोटे केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु की दिव्यश्री (5.82 मीटर) और एन लक्ष्या (5.74 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।






