देश
प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव
अखंड पाठ, शब्द कीर्तन व लंगर का हुआ आयोजन
तुलसीपुर बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह के जन्म उत्सव प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया । गुरुद्वारे में शबद कीर्तन पाठ के बाद लंगर आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तो ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार सिक्खों के दशम गुरु गुरु गोविन्द सिंह के जन्म दिवस प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारे में विशेष अखण्ड पाठ समाप्ति के बाद शब्द कीर्त्तन का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तो ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने वालो में पूर्व वन निगम अध्यक्ष सलिल सिंह टीटू, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उदय वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, भाजपा जिलाकार्यकरणी सदस्य दिलीप गुप्ता, नगर पंचायत सभासद शिव कुमार वाल्मीकि सहित तमाम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरु सिंह साहब गुरुद्वारा सभा तुलसीपुर के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह “मंगी”, सरदार कुलवीर सिंह, सरदार बलवंत सिंह, सरदार गुरुमुख सिंह, सरदार गुरुदीप सिंह, सहित समूह संगत के अन्य कई लोग उपस्तिथि थे।