देश

भाजपा सक्रिय राजनीतिक दल, अन्य पाटियां बरसाती मेढक : सूर्य प्रताप शाही

आजमगढ़ । जनपद के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सक्रिय राजनीतिक दल है। जबकि अन्य पार्टियां बरसाती मेढक हैं। वे चुनाव आते ही सक्रिय हो जाती हैं।

आजमगढ़ में 7.30 लाख किसानों को सम्मान निधि का मिला लाभ

नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री ने नरौली में एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का उदघाटन किया। इस दौरान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विद्युतीकरण योजना से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को अच्छादित किया गया है। आजमगढ़ में 7.30 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई है जो कि 06 हजार प्रतिवर्ष के हिसाब से अब तक करीब 14 सौ करोड़ होती है।

जिले के 1.20 लाख लोगों को मिली छत

इसके अलावा जनपद में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को छत मुहैया कराई गई है। 110 करोड़ की लागत से विश्वविद्यालय बन रहा है। 500 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार विकास के लिए सक्रिय रहते हैं। जितना विकास पिछले 09 वर्षों में हुआ है उतना उसके पहले के 50 वर्षों में नहीं हो सका था। अगर नरेंद्र मोदी की तरह पहले कोई प्रधानमंत्री मिला होता तो अब तक देश कितना आगे बढ़ गया होता।

प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में 11 नए एम्स खुले

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 23 जून को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। उसके बाद एक सप्ताह तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजना को बताएंगे। जो भी योजना के लाभार्थी हैं, उनके यहां स्मार्टफोन से अपनी मोबाइल से फोटो खींचकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में 11 नए एम्स खुले और 200 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसमें से अधिकांश का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुके हैं। प्रदेश में 41 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है या बन चुके हैं।

चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश के सभी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंशा है। इससे हर जिले में विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे और मरीजों को बेहतर सुविधा भी मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रति एक हजार व्यक्तियों पर चिकित्सकों की संख्या काफी कम है। इसे बढाया जाना आवश्यक है। सरकार इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button