देश

भाजपा ने गुजरात में बड़ी संख्या में काटे MLAs के टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने दो चरणों में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आज 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं तथा पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। 160 लोगों की जो सूची जारी की गयी है उसमें सिर्फ 69 मौजूदा विधायक शामिल हैं। यह दर्शाता है कि कई मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। भाजपा की सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस से भाजपा में आये हार्दिक पटेल को विरामगाम से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी को जामनगर उत्तर से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत अन्य नेता उपस्थित थे।
भाजपा की सूची में शामिल बड़े नामों पर नजर डालें तो पार्टी ने मोरबी से निवर्तमान विधायक बृजेश मेरजा का टिकट काट कर वहां से पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को टिकट दिया है। हम कि कांतिलाल अमृत मोरबी में हाल ही में पुल हादसे में लोगों को बचाने के लिये नदी में कूद गए थे। सूची में शामिल बड़े नामों पर नजर डालें तो उनमें किरीट सिंह राणा और कुंवर जी बाबरिया का नाम भी शामिल है। साथ ही राजकोट की चर्चित गोंडल सीट से गीताबा जडेजा को टिकट मिला है। हम आपको बता दें कि गीताबा पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा की पत्नी हैं। भाजपा की पहली सूची में 14 महिलाओं को जगह दी गयी है।

भाजपा ने अपनी पहली सूची में कांग्रेस से आए तमाम नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है। हार्दिक पटेल के अलावा कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए विसावदर से विधायक हर्षद रीबडिया को भी उम्मीदवार बनाया गया है। यही नहीं, एक दिन पहले ही भाजपा में आए छोटा उदेपुर से विधायक मोहन सिंह राठवा के बेटे राजेन्द्र सिंह राठवा को भी उम्मीदवार बनाया गया है और गिर सोमनाथ जिले की तलाला से विधायक भगा बारड को भी फिर से मौका दिया गया है।

कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार शाम को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर घंटों तक मंथन किया था। भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा। समझा जाता है कि भाजपा अगले कुछ दिनों में दूसरी सूची भी जारी कर सकती है।

भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत और ऊर्जा लगा रही है। इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखा गया है। सूत्रों ने बताया है कि पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए। भाजपा की सूची आने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था। जहां तक भाजपा के पिछले प्रदर्शन की बात है तो आपको बता दें कि राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button