देश
भाजपा के जिला प्रभारी ने किया मां पाटेश्वरी के दर्शन, महंत से की मुलाकात
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर यस हलवासिया ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को देवीपाटन पहुंचकर मां पाटेश्वरी के दर्शन किए तथा महंत मिथलेश नाथ योगी से मिलकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के मंडल शिवपुरा तथा मथुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी सुधीर एस हलवासिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व पार्टी पदाधिकारियों के साथ तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर में माँ पाटेश्वरी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर के महंत मिथलेशनाथ योगी से मुलाकात की । मंदिर दर्शन के पश्चात जिला प्रभारी सुधीर एस हलवासिया ने तुलसीपुर विधानसभा के मंडल शिवपुरा व मथुरा मंडल की त्रिस्तरीय पंचायत बैठक को सम्बोधित किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री हलवासिया ने उपस्थिति पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव में पूर्ण मनोयोग से लगकर पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाना है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर परिवार तक जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात पहुँची है । तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने जिला प्रभारी को आश्वस्त किया कि हम सभी लोग व कार्यकर्ता गण लगकर पंचायत चुनाव में हर सीट पर विजय पताका लहरायेंगे । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ‘पिंकू, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला, शिव प्रसाद यादव, जिला कार्य समिति सदस्य झूमा सिंह, अंशुमान शुक्ला, आलोक रंजन, राजेश गुप्ता वार्ड संयोजक, मंडल पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थिति रहे ।