उत्तराखंड
बजट पलायन रोकने वाला बजट : चुफाल

देहरादून । पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने सरकार के बजट को रोजगार को बढ़ावा और पलायन रोकने वाला बताया है।
विधायक चुफाल ने कहा कि इस शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इसमें स्वावलंबन की भावना के साथ युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार प्रदान करने की दिशा में जोर दिया गया है, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मिलेट और पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।