व्यापार

ग्लोबल सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

Listen to this article

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से मिल रहे उत्साहजनक संकेत की वजह से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में तेजी आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत और निफ्टी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, विप्रो, बजाज फिनसर्व, एलटी माइंडट्री और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.39 प्रतिशत से लेकर 1.79 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.72 प्रतिशत से लेकर 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,309 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,356 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 953 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 302.05 अंक की तेजी के साथ 81,388.26 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के दौरान बीच-बीच में बिकवाली की कोशिश भी होती रही। इसके बावजूद इस सूचकांक की चाल में लगातार तेजी बनी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 613.52 अंक की बढ़त के साथ 81,699.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 82.95 अंक उछल कर 24,906.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के दौरान यदा कदा मुनाफा वसूली की कोशिश भी होती रही। इसके बावजूद इस सूचकांक की तेजी बनी रही। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 187.65 अंक की तेजी के साथ 25,010.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button