बजट में अव्यवस्था का आलम, योजनाओं के बदले नाम : जयराम ठाकुर

शिमला । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में पेश बजट को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने निराशाजनक करार दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार के बजट में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला है। सुक्खू सरकार जिस ग्रीन स्टेट की बात कर रही है, वह केंद्र की योजना है। मुख्यमंत्री यह बताएं कि इसमें राज्य का क्या शेयर है। उन्होंने कहा कि बजट में योजनाओं का नाम बदलकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया है। हिमकेयर योजना के लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं है। यह योजना क्या सरकार ने बंद कर दी? सहारा योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का भी कोई जिक्र नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, कन्यादान व शगुन जैसी योजनाओं को सरकार ने बजट से बाहर कर दिया है। अफसरशाही मुख्यमंत्री को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि 1500 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में तबदील किया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री बताएं कि इसके लिए बजट कहां से आएगा। ओपीएस के लिए बजट का प्रावधान कैसे होगा। इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।