देश
मानिकपुर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया
चित्रकूट | राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत वन्दे मातरम् का गायन, देश भक्ति गीत, एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डा० सुनील मिश्र एवं डा० हेमन्त बघेल ने की महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, शताब्दी समारोह के अन्तर्गत वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा० दुर्गेश शुक्ल ने आजादी की लड़ाई की महत्त्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरणा प्राप्त कर , राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु छात्र छात्राओं का आह्वान किया एवं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।