मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान आज झाबुआ में लाडली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को झाबुआ में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही झाबुआ जिले को करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 2.10 बजे झाबुआ के गोपालपुरा हेलिपैड पहुंचेंगे।

ग्राम पंचायतों को सक्षम व सुविधाओं से सुसज्जित करने हेतु लगातार नवीन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सामुदायिक कार्यक्रमों हेतु 24.62 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिसका मुख्यमंत्री चौहान लोकार्पण करेंगे। इसी तरह कौशल विकास विभाग अंतर्गत तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में झाबुआ जिले के बामनिया में 3 ट्रेड आईटीआई भवन का निर्माण किया गया है। जिसका मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। इसकी कुल लागत राशि 289 लाख रुपये है।

झाबुआ जिले के करडावद में तीरंदाजी मैदान का निर्माण एवं झाबुआ में 50 छात्राओं के लिए आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। इसकी कुल लागत राशि 588.00 लाख रुपये है। कुल 444 लाख रुपये की लागत से बने कुंडिया नाका तालाब और 331 लाख रुपये की लागत से बने दुलाखेडी बेराज निर्माण कार्य तथा 50 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापना कार्य का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। इस तरह कुल 17.2662 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण होगा।

इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग अंतर्गत स्वीकृत कार्य निस्तार तालाब निर्माण उमीया वाली नाकी गुवाली, कुल लागत राशि 49.91 लाख रुपये, निस्तार तालाब निर्माण बेहड़ावाला नाला (माईनर टैंक) टिटकीखेड़ा लागत 29.21 लाख रुपये, पिपली नाका तालाब लागत 340 लाख रुपये, लघु संरचना निर्माण जूनी बायडीवाली नाली लागत 29.72 लाख रुपये, लघु संरचना कारजवाली नाकी लागत 28.79 लाख रुपये, निस्तार तालाब निर्माण कार्य हरिया वाली नाकी पिपलीपाडा लागत 0.3750 लाख रुपये, निस्तार तालाब निर्माण ओटला वाली नाकी मोहकमपुरा लागत 0.34828 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निर्माण कार्य लागत 25 लाख रुपये एवं निस्तार तालाब पाडी वाली नाकी लघु संरचना अमलवानी, इस तरह कुल 9 स्वीकृत कार्यों की कुल लागत राशि 603.56 लाख रुपये के कार्यों का मुख्यमंत्री चौहान द्वारा भूमिपूजन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम पश्चात झाबुआ में रात्रि विश्राम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button