मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर अफसरों को दिए सख्त निर्देश
वाहनों की कतारें न लग पाए, जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए दिए सख्त आदेश

जन एक्सप्रेस/ मनु शुक्ला/प्रयागराज : प्रयागराजमें चल रहे महाकुम्भ की वजह से, जिले के आस पास सभी शहरो में भीषण ट्रैफिक की समस्या चल रही है. जिससे न सिर्फ श्रद्धालुओं, गंतव्यों बल्कि स्थानीय लोगो को भी काफी असुविधाएं झेलनी पड़ रही है। ये सिलसिला पिछले दो सप्ताहों से चल रहा है। न सिर्फ लोगो की असंख्य भीड़, बल्कि प्रशासन की ढीली व्यवस्था और लापरवाही भी इसके पीछे का कारण है। ऐसे में स्थितियों को नियंत्रण में न कर पाने की वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रैफिक नियंत्रण को अफसरों को फटकार लगायी है।
वाहनों की कतारें न लग पाए, जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए दिए सख्त आदेश
बहुत अधिक वाहनों के होने की वजह से जगह-जगह उनकी कतारे लग जाती है। जिसकी वजह से ट्रैफिक बड़ा रूप ले लेती है। व्यवस्था को बढ़ाने और स्थितियों को कंट्रोल करने के लिए CM योगी ने निर्देश दिए कि वाहनों की कतारें न लग पाए। जाम और और उससे होने वाली असुविधाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाये और उन्हें समय रहते सही किया जाये।
भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
इसके साथ ही, उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया। स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों और पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी , जिससे की श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। सीएम ने भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार मॉनिटरिंग जारी रखने और अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है
बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करने की बात की सीएम
प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और चित्रकूट में भीड़ बढ़ने के चलते, सीएम ने कुंभ क्षेत्र को जाम-मुक्त रखने का निर्देश दिया। लखनऊ में पार्किंग स्थानों से मेले तक शटल बसों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही इसके अलावा, VIP और आम श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू करने की बात कही गई है, साथ ही कोई भी वाहन अनावश्यक रूप से खड़ा न हो, इस पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही मेले में बचे सभी दिनों में बसंत पंचमी के समय हुई व्यस्थाओं की तरह ही रखने का निर्देश दिया।