सीएम योगी आज गाजियाबाद को देंगे बड़ी सौगात

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे, जहां वह जिले को कई महत्वपूर्ण सौगातें देंगे। उनका यह दौरा तकनीकी और औद्योगिक विकास की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर सीईएल के स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
डाटा सेंटर का करेंगे शिलान्यास
इस दौरे के दौरान सीएम योगी गाजियाबाद में एक अत्याधुनिक डाटा सेंटर परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। इस पहल को उत्तर प्रदेश को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता मिलकर उत्तर भारत के इस महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में नवाचार और निवेश को नई गति देने की दिशा में विचार साझा करेंगे।
सीईएल की स्वर्ण जयंती पर विशेष आयोजन
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जो भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत है, इस वर्ष अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर रही है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कंपनी की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री का दौरा जिले के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।