देश
40 फीट ऊंचा माता का सजाया गया दरबार, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
बिजुआ-खीरी। ब्लाक फूलबेहड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरावां में चल रहे पवित्र नवरात्रि में पिछले गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से गांव में माता रानी का भव्य मंदिर बनाया गया।जहां पर पर्वत श्रृंखलाएं लगभग 40 से 50 फिट ऊंची बनाई गई जिस पर रंग विरंगी लाइटें लगाई गई तथा माता रानी का मंदिर बाबा भैरव नाथ का मंदिर कलाकारों ने बड़े ही सुंदर तरीके से बनाया। जिसको देखने के लिए भक्तों का तांता लग गया। हर वर्ष की भांति पिपरावा में इस वर्ष भी भक्तों द्वारा बड़ी ही श्रद्धा भक्ति के साथ माँ भगवती का 17 वॉ विशाल जागरण बडे ही धूम धाम के साथ नों दिनों के लिये किया जाता है। 40 फिट की ऊँचाई पर गांव के भक्तों ने माता रानी का दरवार सजाया गया जिसमे शुबह माता रानी की आरती शाम को माता दुर्गा की आरती व रात्रि जागरण शुन्दर शुन्दर झांकियों के साथ गाव के कलाकारों द्वारा दिखाया जाता है। माता रानी के विशाल जागरण को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ एकत्रित होती है जो श्रद्धा भक्ति के साथ माता रानी की भेटें सुनते है व झांकियों को देख कर मंत्र मुग्ध हो कर माता की जय जय कार करने लगते हैं।यह जागरण का कार्यक्रम पूरे नवरात्रि भर किया जाएगा।