देश
अगप और यूपीपीएल के नवनिर्वाचित सांसदों से नई दिल्ली में मिले डॉ सरमा
गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरेशन (यूपीपीएल) के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, “मैंने आज नई दिल्ली में अगप के नवनिर्वाचित सांसद फणिभूषण चौधरी और यूपीपीएल के जयंत बसुमतारी से मुलाकात की। एनडीए ने इस बार असम की 14 में से 11 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। हमें खुशी है कि इस बार एनडीए ने वर्ष 1985 के बाद से असम में किसी भी सत्तारूढ़ गठबंधन से अधिकतम सीटें जीती हैं।