ब्रेकिंग न्यूज़
ट्रक और कार में भीषण टक्कर,2 की मौत व 9 की हालत गंभीर
दो घायलों की हालत अत्यधिक गंभीर होने से जिला चिकित्सालय से किया रेफर
बस्ती। दिलीप उपाध्याय
लखनऊ नेशनल हाईवे एनएच 28 में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर होने से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं,जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत अत्यधिक नाजुक बतायी जा रही है। जिन्हें जिला अस्पताल से बड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला बस्ती जिले के थाना पूरानी बस्ती शब्दहिया गांव का है। जहां मृतकों की पहचान ट्रक के खलासी शिवबरन निवासी रायबरेली व काविल के रूप में की गई है। देर रात तक जिला प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रिस्की ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के पंचनामा कर उन्हें जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।