उत्तर प्रदेशबाराबंकी
भरभरा कर गिरा मकान,4 मवेशियों की मौत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। बीते 3 दिनों से हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश ने जनपद वासियों को बेहाल कर रखा है। कहीं पर पेड़ टूटने की घटना सामने आ रही है। तो कहीं पर बिजली के खंभों के गिरने की सूचना मिल रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा उन कच्चे मकानों को है। जो इस मूसलाधार बारिश को झेलने की क्षमता नहीं रखते है। ऐसी ही घटना थाना जैदपुर के एक गांव में सोमवार को हुई है। जिसमें निजामपुर गांव में बीते 3 दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश से एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे मकान के मलबे के नीचे दबकर चार मवेशियों की मौत हो गई। असल में निजामपुर गांव के रहने वाले प्रमोद पुत्र कंधईलाल का मिट्टी से बना कच्चा मकान सोमवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया। मकान के पास बंधे मवेशियों की मलबे की चपेट में आकर मौत हो गई।