देश

जयपुरवासियों ने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े

जयपुर । छोटी काशी जयपुर में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी हर्षाेल्लास से मनाई जा रही है। जयपुर शहर में सुबह से ही घराें से लेकर मंदिरों तक उत्सवी माहौल नजर आ रहा है। भक्तों ने अपने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में पलक पावड़े बिछा रखे हैं। जयपुरवासियों के आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर में मंगला आरती से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर पीली पोशाक व विशेष अलंकार धारण करवाएं गए और फूलों से शृंगार कर झांकी सजाई गई। कनक बाग स्थित श्रीराधा माधव मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर, जगतपुरा रोड के कृष्ण बलराम मंदिर, धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर, वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

मध्य रात्रि में होगा अभिषेक

गोविंददेवजी मंदिर सहित शहर के सभी वैष्णव मंदिरों में मध्य रात्रि में ठाकुरजी का जन्माभिषेक होगा। गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में रात्रि 12 से 12.30 बजे तक तिथि पूजन और ठाकुरजी का जन्माभिषेक होगा। वेद मंत्रों के साथ 425 लीटर दूध,365 लीटर दही, 11 किलो घी, 85 किलो बूरा व 11 किलो शहद से गोविंद देव जी का जन्माभिषेक किया जाएगा। ठाकुरजी को विशेष भोग अर्पण होगा, इसमें पंजीरी लड्डू, खीरसा व रबड़ी का भोग लगाया जाएगा। जन्माभिषेक के समय 31 तोपों से हवाई गर्जना एवं आतिशबाजी की जाएगी।

यहां भी होगा अभिषेक

वैशाली नगर स्थित बीएपीएस श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में सुबह ठाकुरजी का अभिषेक कर मनोहरी शृंगार किया गया। इस मौके पर भक्तों ने भी बारी-बारी से अभिषेक किया। मध्यरात्रि में जन्माभिषेक के बाद आरती होगी। चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधि में पुजारी भूपेंद्र रावल के सान्निध्य में मध्य रात्रि में अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी ।

पुलिस की रही सुरक्षा व्यवस्था

आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में बकायदा एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम से पुलिस के आला अधिकारी लगातार मंदिर में आने वाले श्रद्धालु के साथ-साथ सभी तरह की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे भी मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हैं और सभी को अभय कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। वहीं में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जिसमें पुलिस, होमगार्ड, वॉलिंटियर्स और हथियारबंद कमांडो तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button