महराजगंज पुलिस ने बरामद की एक ट्रक लकड़ी, दो गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस/महराजगंज। यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर श्यामदेउरवा पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक लकड़ी बरामद कर वन विभाग को सिपुर्द कर दिया। जबकि चालक सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एक ट्रक लकड़ी बरामद
मुखबिर से श्यामदेउरवा पुलिस को सूचना मिली कि पनियरा मार्ग पर एक ट्रक से अवैध लकड़ी बिहार जा रही है। जिसकी सूचना पर श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल के साथ परतावल चौक के पास पनियरा मार्ग पर बैरिकेडिंग कर ट्रकों की जांच करने लगे। इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार लकड़ी लदे ट्रक को रोक लिया। तभी पीछा करते हुए वन विभाग गोरखपुर के परतावल रेंजर विजय कुमार मौर्य भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए।
पुलिस ने ट्रक चालक सहित एक अन्य को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उनकी पहचान बृजमोहन चौहान निवासी प्रेम नगर पिपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर व संजय पांडेय निवासी सुहिला थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर के रूप में हुई।
रेंजर ने बताया कि ट्रक में शीशम व सागौन की 175 बोटा लकड़ी है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया वन विभाग व श्यामदेउरवा पुलिस ने संयुक्त रूप कार्रवाई की है। चालक से पूछताछ की जा रही है। रेंजर परतावल विजय कुमार मौर्या ने बताया कि वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़े:-