मलूकपुर हादसा: दंपति की करेंट से मौत, बेटियों को मिलेगा पीएम आवास और सरकारी मदद
जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शहर के खुटहन क्षेत्र के में करेंट से मृत दलित दंपति के घर पहुंचकर स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने स्वजनों से मुलाकात की। उन्होंने दंपति की नाबालिग बेटियों के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आर्थिक सहायता दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने बेटियों को आश्वासन दिया कि उनके माता-पिता के शव जल्द ही बरामद किए जाएंगे।
खेत में करेंट से हुई थी दंपति की मौत
गत रविवार को दंपति रामचरित्तर और उनकी पत्नी किस्मत्ती खेत की सिंचाई के लिए गए थे, जिसके बाद से वे लापता हो गए। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों की मौत बगल के खेत में लगे नंगे तार में प्रवाहित करेंट से हुई थी। मामले में पुलिस ने एक चकदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और उसकी निशानदेही पर शवों की तलाश जारी है।
सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतक परिवार को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ इन बेटियों को दिलाने के लिए कहा गया। मौके पर उप जिलाधिकारी, सीओ, बीडीओ, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।