देश
स्टालिन से कर सकती हैं मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चेन्नई में तमिलनाडु के अपने समकक्ष एम के स्टालिन से भेंट करने की संभावना है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बनर्जी बुधवार को चेन्नई यात्रा पर जायेंगी क्योंकि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन ने उन्हें तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है।
अधिकारी ने बताया कि दो नवंबर को चेन्नई पहुंचने के शीघ्र बाद बनर्जी स्टालिन से उनके कैंप ऑफिस में मुलाकात कर सकती हैं। ममता के एक रात चेन्नई में ही प्रवास की संभावना है।