देश
मंत्री रावत ने नयी एमएसएमई नीति जारी की
राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योगों व निवेशकों के अनुकूल कारोबारी माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को राज्य की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) नीति- 2022 और हस्तशिल्प नीति जारी की। एमएसएमई नीति में कुल 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से 20,000 नई एमएसएमई इकाइयां स्थापित करने और एक लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य है।