मालगाड़ी का इंजन फेल होने से घंटों प्राभावित रहा मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग
मानिकपुर से मंगवाया दूसरा इंजन, तब यातायात हुआ बहाल
जन एक्सप्रेस चित्रकूट
सतना से मानिकपुर आ रही मालगाड़ी का इंजन फेल होने से मुंबई – हावड़ा रेलवे रूट करीब एक घंटा तक प्रभावित रहा। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं।सतना-मानिकपुर ट्रैक पर ट्रेनों के पहिए थमने से जहां यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी वहीं अपने गंतव्य के लिए ट्रेनें विलंब से रवाना हुई।
बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे सतना की तरफ से मानिकपुर की ओर आ रही डाउन ट्रैक में मालगाड़ी का इंजन फेल होने से घंटों के लिए यातायात बाधित हो गया। कई गाड़ियां जहां की तहां खड़ी रह गईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, खुटहा स्टेशन से आगे डाउन ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी का इंजन अचानक फेल होने से रेल मार्ग का यातायात पूरी तरह ठप हो गया। रात लगभग साढ़े 9 बजे इंजन फेल होने से मालगाड़ी डाउन ट्रैक पर ही खड़ी हो गई जिसके कारण सतना से खुटहा तक पूरा डाउन ट्रैक जगह जगह खड़ी ट्रेनों के कारण पैक हो गया। इसी वक्त अप ट्रैक पर प्रयागराज से सतना की तरफ आने वाली ट्रेनों का भी वक्त था।
मानिकपुर से मंगवाया दूसरा इंजन, तब यातायात हुआ बहाल
इंजन फेल होने की जानकारी होते ही रेल अधिकारी एक्टिव मोड में आकर ट्रैक को क्लियर कराने की कोशिश में जुट गए। यातायात को सुचारू कराने के लिए रेल अधिकारियों ने मानिकपुर से इंजन मंगवाया और डाउन ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को चितहरा रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया। तब जाकर मुंबई – हावड़ा रेल मार्ग बहाल हो सका।इस दौरान तमाम ट्रेनें लेट हुई और उनमें सवार यात्रियों को खासा।परेशानियो का सामना करना पड़ा।
यह गाड़ियां हुई प्रभावित
सतना-मानिकपुर रेल खण्ड के डाउन ट्रैक पर बुधवार रात को छिवकी-प्रयागराज की तरफ जाने वाली यात्री ट्रेनों के पहिए रुक गए। जो गाड़ियां जहां थीं वहीं रोक दी गईं। नतीजन जैतवारा से लेकर सतना तक पूरा डाउन रेल ट्रैक फुल हो गया। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस कुशियरा के पास रोक दी गई। जबकि, संघमित्रा एक्सप्रेस हाटी में रोक दी गई। कुछ यात्री और माल गाड़ियां जैतवारा स्टेशन पर भी रोक दी गई, तो कुछ को सतना स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। मालगाड़ी के आगे रवाना होने के बाद ही रास्ता क्लियर हो सका।