देश
प्रोजेक्ट जागृति के तहत अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जन एक्सप्रेस/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी व रोटरी क्लब गोला छोटी काशी के संयुक्त तत्वावधान में शहर के एक कम्प्यूटर संस्थान पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रोजेक्ट जागृति के तहत अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेवा पाॅली क्लीनिक के डाॅ.एस.पी.वर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को अंगदान के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ.वर्मा ने बताया कि अंगदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अंगों को मृत या जीवित व्यक्ति के शरीर से निकालकर उस अंग को दूसरे व्यक्ति में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है।अंगदान को हार्वेस्टिंग भी कहते हैं।एक ज़रूरी बात ये है कि अंगदान पूरी तरह से आपकी सोच पर निर्भर करता है,यदि आप चाहते हैं कि किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन मिल सके तो आप उसे अंगदान कर सकते हैं। रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी के अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत ने कहा कि *रोट्रैक्ट क्लब जरूरतमंदों की सेवा करने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाता है।उसी कड़ी में आज यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डाॅ.एस.पी. वर्मा , प्रशांत मिश्रा,रविसुत,सुभाष भसीन,अजय तिवारी समेत तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।