गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में फाइलेरिया उन्मुखीकरण पर संगोष्ठी एवं शिविर का आयोजन
कार्यक्रम में वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक ने बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट : कर्वी चित्रकूट स्थित गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 11 फरवरी 2025 को ‘फाइलेरिया उन्मुखीकरण’ पर एक संगोष्ठी और एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम में वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक ने बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम में वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. मुकेश पांडेय और डॉ. शकुंतला पांडेय ने विद्यार्थियों को फाइलेरिया के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। डॉ. मुकेश पांडेय ने कहा कि फाइलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के बारे में जागरूक रहना जरूरी है, क्योंकि ये मच्छर मानव बस्तियों के पास प्रजनन करते हैं और प्रदूषित जल को पसंद करते हैं। उन्होंने फाइलेरिया के लक्षण जैसे सूजन, बुखार, और दर्द के बारे में बताया और इसके इलाज के लिए आवश्यक दवाओं का उल्लेख किया। डॉ. शकुंतला पांडेय ने मच्छरों से बचाव के उपायों पर जोर दिया, जैसे कि गंदे पानी का संचय न होने देना और मच्छरों से बचाव के लिए दवाओं का इस्तेमाल करना।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवाकर्मियों को इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ की गई और चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श भी दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत से हुआ। इसके बाद, फाइलेरिया उन्मूलन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रूपा, नीलम, सौम्या, अंजली, दुर्गेश और विजयलक्ष्मी ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई भी की
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेमन्त बघेल, डॉ. सीमा कुमारी और डॉ. गौरव पांडेय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। शिविर में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई भी की।