जौनपुर में प्राइवेट बसों का दबदबा, रोडवेज को करोड़ों का चूना

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर शहर में प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी से परिवहन निगम को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। नियम के अनुसार रोडवेज परिसर से एक किलोमीटर के दायरे में निजी बस स्टैंड की अनुमति नहीं है, लेकिन जेसीज चौराहे पर महज़ 500 मीटर की दूरी पर प्राइवेट बसों का अड्डा संचालित हो रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने बताया जल्द ही प्राइवेट बसों का स्टैंड बन जाएगा एक जगह उनको भी निर्धारित कर दिया जाएगा नगर पालिका द्वारा हम लोग बात किए हैं जल्द ही प्राइवेट बसों का स्टैंड बन जाएगा परिवहन विभाग निर्देशित किए हैं जेसीज चौराहे स्टैंड ना लगाया पे आरटीओ को निर्देशित किया गया सीओ सिटी दुर्वेश सिंह ने Ti को आदेश दिए हैं एक भी वहां बसों स्टैंड नहीं लगना पे
वाराणसी, प्रयागराज और आजमगढ़ मार्ग पर अवैध बसों के कारण निगम का राजस्व सबसे अधिक प्रभावित है। जौनपुर डिपो की बस चालक रोडवेज से पहले अपनी गाड़ियां लगाकर यात्रियों को बैठा लेते हैं।






