देश
टारगटे पर थी पीएम मोदी की रैली, NIAने PFI को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
पीएफआई जिसके कारनामों से देश का कोई भी राज्य अछूता नहीं है। आतंक का दूसरा नाम पीएफआई बन चुका है जिसने देश के हर कोने में अपनी जड़ें जमा ली हैं। उन जड़ों पर एनआईए ने फाइनल प्रहार करते हुए 15 राज्यों के 100 से ज्यादा शहरों में छापेमारी की है। जिसमें पीएफआई के 106 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया। एनआईए की रिमांड कॉपी से बड़ा खुलासा हुआ है। पीएफआई का मकसद नौजवानों को बरगलाना और युवाओं के लश्कर, एक्यूआईएस और आईएसआईएस से जोड़ना था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। 22 सितंबर को पीएफआई पर नकेल कसने के बाद एनआईए और ईडी ने देश भर की कई अदालतों में अपनी रिमांड रिपोर्ट पेश की।