देश

पीएम मोदी की सभा: गांव-गांव घूमकर राजेंद्र राठौड़ बहा रहे पसीना

बीकानेर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में एक दिन शेष रह गया है। वे आठ जुलाई को बीकानेर के नौरंगदेसर आएंगे। पिछले पांच दिनों से मोदी की मीटिंग को लेकर चल रही तैयारियों में भाजपा के नेता दिन-रात जुटे हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ गांव-गांव घूमकर पसीना बहा रहे हैं। मंदिर-मंदिर धोक लगा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के लिए यह मीटिंग नाक का सवाल है, इसीलिए दिल्ली में इस साल की सबसे महत्वपूर्ण कैबिनेट मीटिंग के अगले ही दिन वे बीकानेर पहुंच गए। यह जानते हुए भी कि सात को दिल्ली में फिर राजस्थान के मसलों पर महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है। अब उनकी मीटिंग बीकानेर के गांव-गांव, मंडल-मंडल हो रही है। उन जगहों पर ज्यादा हो रही है जहां लगता है कि अब तक पूरा रिस्पांस नहीं आ रहा है या कमजोरी है। जिन विधानसभाओं में विधायकों या प्रत्याशियों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है वहां राठौड़-मेघवाल जैसे नेता अपना समय जाया नहीं कर रहे।

भाजपा ने मोदी की सभा के लिए डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा है। इसके लिए बाकायदा एक-एक विधानसभा के लिए संख्या तय हो गई है। जब तय हुई तब राजेन्द्र राठौड़ ने सख्ती भी दिखाई, पहले से सोचकर बोलो। एक-एक पर निगरानी रहेगी। जो गंभीर थे उनके पसीने छूट रहे हैं? मसलन, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने 30 हजार का टारगेट बताया। अब वे लोगों को गांव-गांव न्यौत रहे हैं। जहां भी जाते हैं वहां ट्रैक्टर से लेकर बोलेरो गाड़ियों तक की लिस्ट बनवाते हैं। फोकस महिलाओं को लाने पर भी ज्यादा है। ऐसे में 30 हजार की संख्या के लिए 600 बसों के बराबर का इंतजाम करना पड़ रहा है।

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने 15 हजार का टारगेट तय किया। अपने इलाके की सभी बसें बुक कर ली। इधर-उधर भी हाथ-पांव मार रहे हैं लेकिन मिल नहीं रही। अब बाकी गाड़ियों पर नजर है ही, स्कूल वालों से भी गुजारिश कर रहे हैं कि एक दिन के लिए बाल वाहिनियां उपलब्ध करवा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button