देश
21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलाया जायेगा सड़क सुरक्षा माह
डीएम एसपी और विधायक ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बलरामपुर| शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मृत्यु व अन्य नुकसान को कम करने हेतु सड़क सुरक्षा माह चलाये जाने के निर्णय लिया । इसी क्रम जनपद बलरामपुर में मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कार्यक्रम का जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, विधायक बलरामपुर पलटूराम, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, एआरटीओ द्वारा एनआईसी सभागार में देखा गया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक व विधायक द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एआरटीओ अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 21 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों में सुरक्षित ड्राइविंग के संबंध में शपथ दिलवाई जाएगी व अन्य क्रियाकलाप करवाया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य की जाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।