देश
युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद को किया गया नमन
तुलसीपुर / बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तुलसीपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती बसंत लाल इंटर कॉलेज में मनाई गई । मौजूद लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया ।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा आयोजित युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव को युवा दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बसंत लाल इंटर कालेज तुलसीपुर के प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्र के संरक्षण में जिले एवं नगर कार्यकारणी सदस्यों एवं पदाधिकारियो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश मिश्र को शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संचालक निशांत मणि तिवारी ने आवाज उठाई कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की एक मूर्ति नगर के किसी एक चौराहे पर जल्द से जल्द स्थापित की जाए, एवं जिला सह संयोजक अमन गुप्ता ने कहा कि आज के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य मैं भी अपना योगदान देना चाहिए एवं स्वामी विवेकानंद जी के इस कथन पर हमेशा अमल करना चाहिए कि “उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए”। इस अवसर पर बसन्त लाल इंटर कालेज के प्रचार्य ओम प्रकाश मिश्रा,चीफ काउंसलर मुन्नू तिवारी,जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, जिला सह संयोजक अमन गुप्ता, नगर अध्यक्ष जटा शंकर, नगर उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, नगर मंत्री सभाजीत शुक्ला, नगर सहमंत्री शिवांशु श्रीवास्तव, गोपाल जायसवाल,मुदित तिवारी,शशांक श्रीवास्तव, नगर एसएफडी प्रमुख राज अग्रहरि, तहसील संयोजक रौनक श्रीवास्तव,तहसील सह संयोजक शिवप्रताप यादव सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।
Attachments area