ग्लोबल सपोर्ट से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार छलांग लगाई। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली होने की वजह से इन दोनों सूचकांक में ऊपरी स्तर से गिरावट भी आई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एलटी माइंडट्री, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर 3.03 प्रतिशत से लेकर 2.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और सन फार्मास्यूटिकल्स के शेयर 1.36 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,222 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,527 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 695 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 648.97 अंक उछल कर 79,754.85 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से ये सूचकांक 880 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 79,988.22 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 493.24 अंक की मजबूती के साथ 79,599.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 191.10 अंक की मजबूती के साथ 24,334.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में चौतरफा लिवाली होने की वजह से ये सूचकांक थोड़ी ही देर में 250 अंक से अधिक की तेजी के साथ 24,403.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी, क्योंकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 159.80 अंक की मजबूती के साथ 24,303.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।