धमाके में हुई मौतों के लिये ममता को ठहराया जिम्मेदार

कोलकाता । वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में उस जगह पर पहुंचे जहां मंगलवार को अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और स्थानीय भाजपा नेतृत्व को मृतकों के अंतिम संस्कार में सहयोग का निर्देश उन्होंने दिया है। यहां मीडिया से मुखातिब शुभेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना में नौ लोगों की मौत के लिये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को बम की सप्लाई करने का काम इसी पटाखा कारखाने से मालिक कृष्ण पद बाग उर्फ भानु बाग के जरिए होता था। ममता बनर्जी की पुलिस उससे हर महीने 50 हजार रुपये की वसूली करती थी।
शुभेंदु ने कहा कि भानु तृणमूल कांग्रेस का बड़ा नेता है। मृतकों के परिजनों को एनआईए जांच का भरोसा देते हुए शुभेंदु ने कहा कि 2013 में तृणमूल कांग्रेस ने भानु को पंचायत सदस्य बनाया था। पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इसी पटाखा कारखाने में पहले भी विस्फोट हुआ था जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद भी पुलिस रुपये लेकर बम बनाने देती रही। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से मारे गए लोगों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा के बारे में भी सवाल खड़ा किया और कहा कि जो रुपये देने की बात ममता कर रही हैं वह मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि केंद्र सरकार के आपदा राहत कोष का पैसा है।