शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट, मौद्रिक नीति के ऐलान से फिसला बाजार
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान कमजोरी का माहौल बना हुआ है। आरबीआई की मौद्रिक नीति का खुलासा होने के पहले बाजार ने आज सतर्क अंदाज में मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाद में जैसे ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की जानकारी देनी शुरू की, वैसे ही शेयर बाजार की चाल में भी तेज गिरावट आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत और निफ्टी 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला, डिवीज लेबोरेट्रीज और सन फार्मास्यूटिकल के शेयर 1.61 प्रतिशत से लेकर 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंफोसिस, बीपीसीएल, लार्सन एंड टूब्रो और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 2.03 प्रतिशत से लेकर 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,226 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,124 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,102 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 4 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 26 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 47.52 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 79,420.49 अंक के स्तर पर खुला। आरबीआई की मौद्रिक नीति का ऐलान होने के पहले शेयर बाजार सतर्क अंदाज में कारोबार करता रहा, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी मामूली उतार चढ़ाव होता रहा। लेकिन आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा मौद्रिक नीति की जानकारी देना शुरू करने के साथ ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक भी 570 अंक से ज्यादा टूट कर 78,897.92 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद बाजार में मामूली खरीदारी होती नजर आई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में भी मामूली सुधार होता हुआ दिखा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 458.99 अंक की गिरावट के साथ 79,009.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 48.95 अंक टूट कर 24,248.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद सुबह 10:15 बजे के करीब इस सूचकांक की चाल में बड़ी गिरावट आ गई। बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक करीब 180 लुढ़क कर 24,119.30 तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मामूली खरीदारी होने की वजह से इस सूचकांक की स्थिति में भी कुछ सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 129.45 अंक लुढ़क कर 24,168.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।