अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

कटेहरी में बांटा गया टेबलेट और स्मार्टफोन, छात्रों के खिल उठे चेहरे

जन एक्सप्रेस/ अंबेडकर नगर : विकास खंड कटेहरी के गौरा बसंतपुर स्थित विदुषी कालेज आफ फार्मेसी में टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि कालेज के चेयरमैन डा. विजयकांत दुबे व उपचेयरमैन अनुपम दुबे ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

वितरण कार्यक्रम में कालेज के 37 छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। टैबलेट एवं स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन ने कहा कि सरकार द्वारा आनलाइन शिक्षा को मजबूती देने के लिए छात्र छात्राओं को ये टैबलेट व स्मार्टफोन दिया जा रहा है, जिससे आनलाइन पढ़ाई में समस्या न आए। डाक्टर विजयकांत दूबे ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी के तहत बच्चों को आगे की पढ़ाई ठीक से कर सके इसलिए टैबलेट और फोन दिया जा रहा है। इस अवसर पर कालेज के विवेकानंद तिवारी, विकेक कुमार, रमानंद तिवारी, दीपक दूबे, विवेक दूबे, ऋचा तिवारी, शायरा बानो, सुनील पांडेय, शैलेश व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button