टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूपी नेडा का संयुक्त उपक्रम: 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क परियोजना का भूमि पूजन

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी और जिलाधिकारी शिवशरणप्पा एन की उपस्थिति में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार) और यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश सरकार) का संयुक्त उपक्रम टुस्को लिमिटेड द्वारा मऊ तहसील में 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क परियोजना का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि परियोजना के लिए 15 गांवों में 3600 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है, जिसमें 3271 एकड़ भूमि का अनुबंध किया जा चुका है। उन्होंने किसानों से अपील की कि जो लोग भूमि देने में संकोच कर रहे हैं, वे भी अपनी सहमति दें, ताकि परियोजना की गति में कोई बाधा न आए।
किसानों को मिलेगा लाभ: अनुबंध में 5% वृद्धि
विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने यह भी कहा कि इस परियोजना से किसानों को लाभ मिलेगा। जो किसानों ने भूमि दी है, उनके लिए हर तीसरे वर्ष अनुबंध में 5% की वृद्धि की जाएगी। इससे किसानों को वित्तीय लाभ होगा और अधिक उत्पादन करने पर उन्हें और अधिक फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ किसानों ने अपनी भूमि नहीं दी है, जिससे परियोजना की प्रगति में 200 एकड़ की कमी आ रही है। उनका मानना है कि यदि यह 200 एकड़ भूमि मिल जाती है, तो परियोजना की गति और प्रगति में तेजी आएगी।
सोलर पावर पार्क से रोजगार और सस्ती बिजली आपूर्ति
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा एन ने इस परियोजना को जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि 4700 करोड़ रुपये की इस परियोजना से जिले में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और उत्तर प्रदेश को सस्ती बिजली आपूर्ति के साथ ग्रिड स्टेबिलिटी का लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह परियोजना स्थानीय विकास के साथ-साथ प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी सहायक साबित होगी। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में ना आएं, क्योंकि जिनकी भूमि ली गई है, उनके लिए भी यह सहयोग की भावना है और वे भी इससे लाभान्वित होंगे।