निर्धारित बूथ से जाएंगे विमान, आज सुबह से बटेंगे टोकन
बांदा। दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर केन्द्रीय पूजा महोत्सव समिति कार्यलय में एक बैठक अध्यक्ष अमित सेठ भोलू की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बुधवार को बलखंडी नाका स्थित श्रीधाम से सभी विमानों को सुबह 8 बजे से टोकन नंबर जारी किए जाएंगे और महेश्वरी देवी चौक में कमेटी पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद सभी विमान पूर्व की भांति निर्धारित रूट चौक बाजार, गूलरनाका, अमर टॉकीज चौराहा, नगर पालिका इंटर कॉलेज चौराहा से अलीगंज होते हुए गणेश भवन से सट्टन चौराहा होते हुए काली मंदिर, बाबूलाल चौराहा, ओवर ब्रिज, बंगालीपुरा, रोडवेज, कचहरी, संकटमोचन होते हुए विसर्जन स्थल केन नदी में पहुंचेंगे। बैठक का संचालन कर रहे महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि सभी भक्त पूरी तरह से भक्ती में सराबोर होकर माता रानी को विदाई दें और देवी गीत गाकर उत्सव मनाएं। बैठक में प्रमुख रूप से राजकुमार शिवहरे, प्रकाश साहू, राजकुमार राज, अशोक गुप्ता, मनोज जैन, प्रभाकर चंदेल, अभिषेक पांडे, सचिन चौरसिया, अविनाश निगम, छोटू धुरिया, पंकज रावत, शिवम चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव, शंभू धुरिया, लव सिन्हा, अशोक गुप्ता, राजू, लखन राजपूत, डॉ रमाशंकर राजपूत सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।