जौनपुरवायरल

शांति समिति की बैठक में छाया रहा साफ सफाई का मुद्दा

जन एक्सप्रेस /शाहगंज/जौनपुर: शाहगंज तहसील क्षेत्र के खेतासराय नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें साफ सफाई को लेकर मुद्दा छाया रहा। अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस बार होली रमजान महीने के दूसरे शुक्रवार को पड़ रहा है। होली जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रियता बरत रही है।
एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने होली जुलूस के रूट की जानकारी ली। होली जुलूस के अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद पाण्डेय ने पूरी जानकारी दी।
साफ सफाई के मुद्दे पर चेयरमैन वसीम अहमद ने साफ सफाई कराने और पानी व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने परंपरागत तरीके से होली मनाने की अपील की। बैठक में संजय विश्वकर्मा, शांतिभूषण मिश्र, मो.असलम खान, कपूरचंद्र जायसवाल, सैय्यद ताहिर, नवाब अहमद, धर्मचंद गुप्ता, इलियास मोनू, शमीम अहमद ,सलीम अहमद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button