बिहार

गोपाल जी ठाकुर एवं देवेश चन्द्र को मंत्रिमंडल में शामिल करना समय की मांग:मंच

मधुबनी । भाजपा बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में विजयी दो मैथिल ब्राह्मणों की भागीदारी मंत्रिमंडल में होने की मांग शुक्रवार को केन्द्रीय एनडीए नेतृत्व से दोहराया।शहर के बुद्धिजीवियों व भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस चुनाव में दरभंगा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर दूसरी बार अपार बहुमत से विजयी हुए हैं। सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से मैथिल ब्राह्मण वर्ग से कद्दावर नेता पूर्व मंत्री देवेश चन्द्र ठाकुर ने विपरीत परिस्थित में जीत हासिल किया।

पूर्व जिला पार्षद नरेन्द्र झा नुनु ने कहा कि मनीगाछी में चुनावी मंच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर को विजयी होने पर मंत्रिमंडल में शामिल करने का वचन दिया।

भाजपा वरीय नेता व चनौर के मुखिया मदन यादव ने कहा कि गोपाल जी ठाकुर आइएनडीए महागठबंधन के अहंकारी प्रतिद्वन्द्वी को शिकस्त देकर मिथिलांचल की राजधानी में कमल खिला दिया। दूसरे बार अपार बहुमत से एमपी बने मिथिला- मैथिली के अभियानी व्यक्तित्व गोपाल जी ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल होने से हम कार्यकर्ता गौरवान्वित होंगे।

भाजपा नेता मदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दरभंगा आगमन पर हवाई अड्डा पर ही यह मांग किया था।भाजपा कार्यकारणी सदस्य प्रदीप सिंह झा ने सांसद गोपाल जी ठाकुर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव में इसका सापेक्ष परिणाम की चर्चा किया।

विद्वतजनों ने बताया कि एनडीए घटक दल ने बिहार में तीन जगह बक्सर में मिथिलेश तिवारी, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर व सीतामढ़ी से देवेश चन्द्र ठाकुर को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया, जिसमे दो जगह दरभंगा से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर व सीतामढ़ी से देवेश चन्द्र ठाकुर विजयी हुए। एनडीए घटक दल में दोनो जगह दरभंगा व सीतामढ़ी में सापेक्ष परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय मुद्दा व विकास कार्य की दुहाई पर ” मोदी फैक्टर ” जीत का कारण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button