देश
विद्यार्थियों को योग से जोड़ने का अभिनव प्रयास हैः उप मुख्यमंत्री
जयपुर । उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री राजस्थान सरकार प्रेमचंद बैरवा से जयपुर योगा लीग के सचिव अभिनव जोशी एवं जयपुर योग महोत्सव के संयोजक योगाचार्य योगी मनीष विजयवर्गीय ने मुलाकात कर उन्हें आगामी 24- 25 अगस्त को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित आठवीं जयपुर योगा लीग की जानकारी देते हुए उन्हें आमंत्रित किया।
उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को योग से जोड़ने के प्रयास की सराहना करते हुए चैपियनशिप के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर गौ सेवक महेश महाराज का सानिध्य रहा।