देश
अध्यक्ष व मंत्री सहित कुल दस पर्चो की हुई बिक्री,तीन दाखिल
जन एक्सप्रेस/अख़्तर अली।
निघासन-खीरी। तहसील अधिवक्ता संघ निघासन में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है जिसका सोमवार से पर्चो की बिक्री व नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है पहले दिन कुल दस पर्चो की बिक्री की गई।मुख्य चुनाव अधिकारी डीपी सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी मो०लतीफ खां व नवदीप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन वीरेन्द्र कुमार रुहेला, सुबोध कुमार पाण्डेय व उपेन्द्र कुमार मनार ने अपना अपना नामांकन पत्र खरीदा है।जिसमें अध्यक्ष पद पर सुबोध कुमार पाण्डेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल भी किया है।और वही महामंत्री पद के लिए दो पर्चो की बिक्री की गई जिसमें सर्वेश कुमार मिश्र व विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पर्चा खरीदा है।जिसमें सर्वेश मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिये युगुल किशोर ने नामांकन पत्र खरीद कर दाखिल किया है।इसके अलावा संयुक्त मंत्री पद पर एक नामांकन पत्र आशीष कश्यप ने खरीदा है। इसके अलावा अंकक्षेक पद पर राकेश कुमार वैश्य तथा कार्यकारिणी सदस्य के समूह (अ) के लिये प्रमोद यादव व समूह (ब) के लिए रमेश कुमार ने अपना अपना नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्र की बिक्री व दाखिल करने की अंतिम तिथि 21जनवरी तक है।